मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम (Narmadapuram, MP) में अज्ञात लोगों द्वारा एक चर्च में तोड़फोड़ पर आग लगाने का मामला सामने आया है. साथ ही प्रार्थना स्थल की दीवार पर एक जगह ऑयल पेंट से 'राम' भी लिखा हुआ था. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पिछले रविवार सामूहिक प्रार्थना करने के बाद से सभा स्थल का हॉल बंद किया गया था. आगजनी का मामला उस वक्त उजागर हुआ जब इस रविवार, 12 फरवरी को प्रार्थना करने पहुंचे लोगों ने चर्च हॉल का दरवाजा खोला.
क्या है पूरा ममला?
यह मामला नर्मदापुरम जिले के केसला ब्लाक के ग्राम चौकीपुरा का है. रविवार, 12 फरवरी को जब प्रार्थना के लिए कुछ स्थानीय लोग प्रार्थना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें खिड़की की जाली टूटी हुई मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने अंदर देखा तो दीवार पर एक जगह ऑयल पेंट से 'राम' लिखा हुआ था. देखकर लग रहा था कि चर्च में आग लगाने की कोशिश की गई थी.
घटना की जानकारी लगने के बाद नर्मदापुरम एसपी डॉक्टर गुरु करण सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना स्थल पर आग लगाने और क्षति पहुंचाने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थान को क्षति करना या अपवित्र करना) के तहत केसला थाने में मामला दर्ज किया गया.
एसपी डॉक्टर गुरुकरण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा कि यह एक या दो आदमी का काम हो सकता है. टेक्निकल टीम भी सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है. जिले में इस प्रकार की इससे पहले भी घटना हो चुकी है. पिछली घटना को और इस घटना को एक साथ देखा जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)