ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: कांग्रेस ने CM रघुबर दास के खिलाफ गौरव वल्लभ को उतारा

गौरव वल्लभ को जमशेदपुर-पूर्व से उम्मीदवार बनाया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रघुबर दास के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से शनिवार रात 2 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई जिसमें वल्लभ का नाम प्रमुख है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरव वल्लभ को जमशेदपुर-पूर्व से उम्मीदवार बनाया गया है. फिलहाल इस विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री रघुबर दास विधायक हैं. वल्लभ के अलावा कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में रामगढ़ से ममता देवी का नाम घोषित किया है.

मुख्यमंत्री के खिलाफ उम्मीदवार बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर वल्लभ ने कहा,

‘’मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं. इस क्षेत्र और झारखंड के लोगों के साथ पिछले पांच सालों में सिर्फ धोखा हुआ है. जनता रघुबर दास और बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार है.”
गौरव वल्लभ, कांग्रेस 

झारखंड में कांग्रेस 81 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में जेएमएम और आरजेडी के साथ मिलकर लड़ रही है. गठबंधन के तहत उसके खाते में 31 सीटें आई हैं.

ये भी देखें: गौरव वल्लभ का संबित पर निशाना- ‘राम-राम’ करते,पर रामायण नहीं जानते

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×