उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सभी स्कूलों को होली तक बंद करने का आदेश दिया है. होली की छुट्टी के लिए 1 से 8 तक की कक्षाएं 24 से 31 मार्च तक निलंबित रहेंगी, कक्षा 9 और 12 के बीच के स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों, जहां परीक्षाएं निर्धारित नहीं हैं, सहित अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान 25 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
24 से 31 मार्च के बीच की कक्षा 1 से 8 की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को देर रात हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया है.
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा, "कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाएं अगली सूचना तक रद्द कर दी गई हैं. 31 मार्च के बाद की स्थिति के आधार पर, हम तय करेंगे कि सभी छात्रों को प्रमोट किया जाए या शैक्षणिक सत्र बढ़ाया जाए."
अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान, जहां परीक्षाएं 25 मार्च से 31 मार्च के बीच निर्धारित की गई हैं, केवल परीक्षाओं के लिए खुले रहेंगे. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि सभी आवश्यक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
10 साल से कम आयु के बच्चे उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में आते हैं, इसलिए 31 मार्च तक स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं, इस बीच, एक और घटनाक्रम में, राज्य सरकार ने होली के त्योहार तक सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)