ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट- एक दिन में रिकॉर्ड 49,447 केस

राज्य में कोरोना संक्रमण से 277 लोगों की मौत, मुंबई में 9 हजार से ज्यादा केस

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को राज्य में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 49,447 मामले दर्ज हुए हैं, साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आने से 277 लोगों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चिंता लाजिमी है. शनिवार को राज्य में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 49,447 केस सामने आए हैं. जबकि कोविड-19 संक्रमण की वजह से 277 लोगों की जान चली गई. अकेले मुंबई में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए और 27 लोगों की मौत हो गई.

कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी चिंता का विषय

इससे पहले शुक्रवार को राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई थी. उन्होंने कहा कि, अगर महाराष्ट्र में इसी तरह कोरोना के केस बढ़ते रहे तो आने वाले 15 दिनों में अस्पताल मरीजों से भर जाएंगे.

कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती गई तो आने वाले 15-20 दिनों में सुविधाओं की कमी होनी लगेगी. इन सुविधाओं को तो हम बढ़ा लेंगे, लेकिन हम डॉक्टर और नर्सें कहां से लाएंगे, ये बड़ी चुनौती है.. लॉकडाउन को लेकर अभी कोई जवाब नहीं दूंगा, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया.सीएम ठाकरे ने कहा कि अब तक हम 65 लाख लोगों को वैक्सीन दे चुके हैं. लेकिन केंद्र को वैक्सीन की सप्लाई को बढ़ाना चाहिए. हम तीन लाख रोजाना वैक्सीन लगा रहे हैं, लेकिन इसे 7 लाख तक करना चाहते हैं. इसकी मांग सरकार से की जाएगी. वैक्सीन लेने के बावजूद कुछ लोगों को कोरोना हो रहा है, इसीलिए वैक्सीन लेने के बाद भी आपको सावधानी बरतनी होगी. वैक्सीन की सप्लाई बढ़ते ही हम वैक्सीनेशन को दोगुना कर देंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×