ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 23,179 नए कोरोना केस,84 लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

17 मार्च को महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के 23,179 नए केस मिले हैं और इस तरह राज्य में कुल कोरोना वायरस केस बढ़कर 23,70,507 हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 84 लोगों की मौत हुई है और कुल मौतों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई है. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के हालात चिंताजनक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कई सारे शहरों, इलाकों में कोरोना प्रतिबंध जैसे लॉकडाउन, मिनी लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू, जनता कर्फ्यू लगाए गए हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया है कि पूरे देश में मिल रहे नए कोरोना पॉजिटिव केस में 60% केस सिर्फ महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक 'भारत में पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते में कोरोना केस करीब 43% बढ़े हैं. वहीं मौतों की संख्या करीब 37% बढ़ी है.'

0

कोरोना पीक पर लगाम लगाने की जरूरत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की उभरती हुई दूसरी पीक पर तुरंत लगाम लगाने की जरूरत है.

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा,

''कुछ राज्यों में (COVID-19) केसों की संख्या बढ़ रही है. देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 फीसदी से ज्यादा है. हमें कोरोना की इस उभरती हुई "सेकंड पीक" को तुरंत रोकना होगा. इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने होंगे.''
पीएम मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा- ''कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए. हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है. टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं. हर संक्रमित व्यक्ति के कॉन्टैक्ट्स को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है.''

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में वैक्सीन प्रभावी हथियार है, देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है, हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×