कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर चलना अनिवार्य कर दिया है. केंद्र शासित प्रदेश चडीगढ़ के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा, “हमने चंडीगढ़ के लोगों के लिए चेहरे पर मास्क लगाना या कपड़े से ढकना बुधवार से अनिवार्य कर दिया है.”
पहला केंद्र शासित प्रदेश जहां मास्क पहनना अनिवार्य
उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. परिदा ने कहा कि, आदेश का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है.
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पहला केंद्र शासित प्रदेश होगा जहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
चंडीगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से सात मरीज ठीक हो गए हैं.
पानी, बिजली और मकान का किराया नही लिया जाएगा
इसके अलावा प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि पानी, बिजली और मकान का किराया नहीं लिया जाएगा यह पुनर्वास कॉलोनी पर भी लागू होगा.
4500 से ज्यादा देशभर में कोरोना के केस
भारत में कोरोनावायरस के केसों की संख्या बढ़कर 4500 पार कर गई है. इस वायरस से अब तक 124 लोग जान गंवा चुके हैं. इसमें करीब 4,300 एक्टिव केस हैं, जबकि 352 ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां केसों की संख्या 800 का आंकड़ा छूने वाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)