ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID19:तेजस्वी का तंज,बीमारी लाए पासपोर्ट वाले अमीर, झेल रहे गरीब

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन के बाद गरीबों की समस्याओं को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि यह बीमारी लेकर आए हवाई जहाज वाले और भुगतना पड़ रहा है पैदल चलने वालों को. तेजस्वी ने वीडियो जारी कहा है कि ये बीमारी पासपोर्ट वाले रईस लेकर आए, लेकिन भुगत रहे हैं बीपीएल राशन कार्ड वालों को.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने नीतीश सरकार की दी जा रही मदद को कम बताते हुए एक दूसरे ट्वीट में लिखा,

“सरकारें सोचतीं है कि वो गरीबों के खाते में महज 500 रुपये डालकर और उन्हें मुट्ठीभर दाल-चावल का लालच देकर बहला लेंगी. मैं सरकारों से प्रार्थना कर रहा हूं कि कोरोना से कोई मरे ना मरे लेकिन करोड़ों गरीब लोगों को घर भेज, महीनों के राशन का इंतजाम करे अन्यथा वो भूख से जरूर मर जाएंगे.

इससे पहले भी तेजस्वी ने कहा था कि उनकी पार्टी विशेष वित्तीय पैकेज की मांग कर रही है, क्योंकि बिहार में संसाधन सीमित हैं और राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और उसे विविध बनाने के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अकल्पनीय संकट लेकर आएगा और इससे गरीबों एवं कम आय वाले समूहों के लिए अस्तित्व का खतरा पैदा हो सकता है.

तेजस्वी ने कहा, ‘‘जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम सरकार को हर वह सहायता देने के लिए तैयार हैं, जो वह हमसे चाहती है. मुझे भरोसा है कि बिहार मिलकर इस बीमारी को निश्चित ही हरा देगा और वापसी करेगा. बिहार के लोग इस बीमारी को हरा देंगे.’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए 10 हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में टेस्ट कम, सरकार खुद आग बुझने की उम्मीद कर रही: तेजस्वी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×