ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा पर मंडरा रहा ‘बुलबुल’ का खतरा, इस राज्य में भी है संकट

ओडिशा के 30 में से 15 जिलों को अलर्ट जारी किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बंगाल की खाड़ी में दबाव के क्षेत्र से मजबूत होकर एक और तूफान ओडिशा में दस्तक देने के लिए तैयार है. ओडिशा सरकार ने 'बुलबुल' नाम के इस चक्रवात के मद्देनजर संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट जारी किया है. राज्य के 30 में से 15 जिलों को अलर्ट जारी किया गया है.

ओडिशा के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, गंजाम, पुरी, गजपति, कोरापुट, रायगढ़, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, बौध, नौपाड़ा और मलकानगिरी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों को भी 'बुलबुल’ प्रभावित कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 से ज्यादा तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चक्रवात का रूख बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों की ओर बढ़ रहा है. शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक ओडिशा के दस से ज्यादा तटीय और उत्तरी जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.

स्पेशल रिलीफ कमिश्नर पीके जेना ने कहा, शुक्रवार को ओडिशा के तटीय इलाकों में 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

इससे पहले, आईएमडी ने उत्तरी तटीय ओडिशा में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने और हल्की-मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी.

एक अधिकारी ने बताया, ऐसे मौसम के मद्देनजर पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में शुक्रवार और शनिवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ियां बंद रहेंगी.

चक्रवात की वर्तमान स्थिति क्या है?

भुवनेश्वर मौसम विभाग के डायरेक्टर एचआर विश्वास ने बताया, चक्रवात बुलबुल 15 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल चक्रवात बंगाल की खाड़ी में पूर्व मध्य में केंद्रित है. ये ओडिशा में पारादीप से दक्षिण-पूर्व में 560 किमी और पश्चिम बंगाल में सागर आइलैंड से 680 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है.

7 नवंबर शाम 5:30 बजे चक्रवात बुलबुल एक गंभीर तूफान में बदल गया है. ओडिशा सरकार ने जिला कलेक्टरों से मुख्य रूप से तटीय और उत्तरी क्षेत्र में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×