ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी सस्पेंड, उपराज्यपाल ने यह फैसला क्यों लिया?

दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना के फैसले को DCW की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने तुगलकी फरमान बताया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में उपराज्यपाल के ऑफिस ने दिल्ली महिला आयोग के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना (V K Saxena) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) के 223 संविदा कर्मचारियों को हटाने का आदेश दिया है. वी के सक्सेना ने कर्मचारियों को काम पर रखने को "अनियमित" और "अवैध" मानते हुए उन्हें हटाने को मंजूरी दी है. आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने नियमों के खिलाफ जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली महिला और बाल विकास विभाग (WCD) ने दिल्ली महिला आयोग को संविदा कर्मचारियों को तत्काल हटाने का आदेश 29 अप्रैल को जारी किया. आदेश में कहा गया, “सरकार की मंजूरी से DCW को सूचित किया जाता है कि सभी संविदा कर्मचारियों की सेवा तत्काल प्रभाव से बंद की जाए.

"स्वाति मालीवाल ने नियमों के खिलाफ नियुक्ति की थी"- WCD

WCD के उप निदेशक नवलेंद्र कुमार सिंह का आरोप है कि DCW की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सरकार की अनुमति के बिना और नियमों के खिलाफ जाकर कर्मचारियों को अनुबंध पर नियुक्त किया था.

वहीं आदेश में DCW अधिनियम का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आयोग में केवल 40 पद स्वीकृत हैं लेकिन LG की मंजूरी के बिना 223 नए पद बनाए गए हैं. वहीं DCW के पास अनुबंध पर कर्मचारियों को नियुक्त करने का अधिकार नहीं है.

'मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी': स्वाति मालीवाल

दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना के फैसले पर स्वाति मालीवाल ने मोर्चा खोलते हुए कहा,  "एलजी साहब ने DCW के सारे संविदा कर्मचारियों को हटाने का एक तुगलकी फरमान जारी किया है. आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ हैं जिसमें सिर्फ आठ लोग सरकार द्वारा दिये गये हैं, बाकी सब तीन- तीन महीने के अनुबंध पर हैं. महिलाएं संविदा पर छोटी-छोटी सैलरी पर काम कर रही हैं. यदि सब अनुबंध स्टाफ हटा दिया जाएंगे, तो महिला आयोग पर ताला लग जाएगा."

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूंगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पर मत जुल्म करो!

वहीं स्वाति मालीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, दिल्ली महिला आयोग ने पिछले आठ सालों में शानदार काम किया है. 1लाख 70 हजार से ज्यादा केसों की सुनवाई की है.181 महिला हेल्पलाइन ने 40 लाख कॉल्स अटैंड किए हैं. क्राइसिस इंटरवेंशन सेंटर ने 60 हजार से ज्यादा सेक्सुअल एसॉल्ट सर्वाइवर की काउंसलिंग की है. महिला पंचायत ने 50 हजार से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया है और दो लाख केसों को सुलझाया है.

"यह सारा काम अकेले स्वाति मालीवाल ने नहीं किया हैं, बल्कि एक बहुत बड़ी टीम ने किया है. इस टीम में एसिड अटैक, रैप, ओर डोमेस्टिक वायलेंस के पीड़ित लोग हैं, जिन्होंने अपने दर्द से निकलकर अन्य महिलाओं के लिए तपस्या की है. परन्तु आज एलजी साहब न एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए इन्हें निकालने का आदेश जारी किया है."

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी (AAP) की कई बार उपराज्यपाल पर कामों पर बाधा डालने का आरोप लगा चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×