दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 17 हजार नए मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन में कोविड से 332 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 23.34% है.
दिल्ली में 8 मई को कोविड के 17,364 नए मामले रिकॉर्ड किए गए. पिछले एक दिन में 20,160 लोग इससे ठीक हुए और 332 लोगों की मौत हो गई.
50 हजार के करीब मरीज होम आइसोलेशन में
दिल्ली सरकार के मुताबिक, 49,865 मरीज दिल्ली में होम आइसोलेशन में है. सरकार ने अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी भी दी. दिल्ली के अस्पतालों में 8 मई को 2451 बेड, कोविड केयर सेंटर में 4792 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर में 99 बेड खाली हैं.
अब तक 37 लाख लोगों को वैक्सीन
दिल्ली सरकार अब तक 37 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दे चुकी है. दिल्ली में 29 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का एक डोज लग चुका है, और करीब सवा 8 लाख लोगों को दोनों डोज लगे हैं.
दिल्ली में कम हो रहे कोविड केस
दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में पिछले कुछ दिनों में कमी देखने को मिल रही है. हालांकि, केसों का आंकड़ा अभी भी काफी ज्यादा है, लेकिन ये अब 20 हजार से नीचे आ गया है.
- 7 मई - 19832 केस, 341 मौतें
- 6 मई - 19133 केस, 335 मौतें
- 5 मई - 20960 केस, 311 मौतें
- 4 मई - 19953 केस, 338 मौतें
- 3 मई - 18043 केस, 448 मौतें
- 2 मई - 20394 केस, 407 मौतें
- 1 मई - 25219 केस, 412 मौतें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)