ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कंस्ट्रक्शन मजदूरों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, मुफ्त बस पास योजना शुरू

दिल्ली सरकार के इस फैसले से करीब 10 लाख मजदूरों को फायदा होगा

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार (Delhi government) ने कंस्ट्रक्शन मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. केजरीवाल सरकार ने निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों के लिए 'मुफ्त बस पास योजना' (Free bus pass scheme for construction worker) की शुरुआत की है. दिल्ली में कंस्ट्रक्शन मजदूरों को अब सरकारी बसों में किराया नहीं देना होगा. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, "निर्माण स्थल पर काम कर रहे बेलदार, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, गार्ड और अन्य मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रयास है कि मजदूरों की अधिकतम सहायता की जाए. ये दिल्ली के निर्माता हैं."

10 लाख मजदूरों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार के इस फैसले से करीब 10 लाख मजदूरों को फायदा होगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि, "पहले सभी निर्माण मजदूरों को यात्रा के लिए कहीं न कहीं 1000 रुपये से 3000 रुपये प्रति माह खर्च करना पड़ता था. अब सरकार ने ऐसे मजदूरों के लिए बस यात्रा मुफ्त करने का फैसला किया है. इससे राज्य के करीब 10 लाख मजदूरों को फायदा होगा."

कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को आर्थिक मदद

इससे पहले दिल्ली सरकार ने अप्रैल महीने में 23,256 निर्माण मजदूरों के लिए कुल 11.6 करोड़ का अनुदान जारी किया था. केजरीवाल सरकार निर्माण मजदूरों के खाते में 5-5 हजार रुपये ट्रांसफर कर रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×