ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैस चेंबर में तब्दील हुई दिल्ली, पड़ोसी राज्य जिम्मेदार: केजरीवाल

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में एक बार फिर नवंबर का महीना लोगों के लिए जहरीली हवा लेकर आया है. दिवाली के बाद से ही लोग प्रदूषण भरी हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. बीते चार दिनों में दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. चारों तरफ सफेद चादर की शक्ल में प्रदूषण फैला है. फिलहाल सबसे खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर 500 तक पहुंच चुका है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इसके लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 वाले प्रदूषण को सबसे खतरनाक माना जाता है. इसके कण इतने छोटे होते हैं कि आसानी से शरीर में घुस जाते हैं. वहीं पीएम 10 को भी खतरनाक माना जाता है.

दिल्ली में कौन सी जगह कितना प्रदूषण?

  • मंदिर मार्ग - PM 2.5- 488, PM 10 - 600
  • लोधी रोड - PM 2.5- 500, PM 10 - 500
  • द्वारका - PM 2.5- 447, PM 10 - 488
  • नई दिल्ली - PM 2.5- 483
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम - PM 2.5- 493, PM 10 - 600
अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्यों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी वजह से दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है. यह काफी जरूरी है कि हम इस जहरीली हवा से खुद को बचाएं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की इन जगहों के अलावा अन्य सभी जगहों पर एयर क्वॉलिटी बेहद खराब है. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कुछ इलाकों में भी प्रदूषण काफी खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सांस लेने में हो रही परेशानी

लगातार बढ़ते प्रदूषण के बाद लोगों को खुली हवा में सांस लेने में परेशानी होने लगी है. जिन लोगों को सांस की तकलीफ है या फिर ऐसी किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनके लिए मौसम बेहद खतरनाक हो चुका है. खासतौर पर बूढ़े और बच्चों को ऐसे मौसम में परेशानी होती है. दिल्ली सरकार ने स्कूलों में मास्क बांटने भी शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा स्कूलों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी कराने के लिए मना किया गया है.

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सोमवार 4 नवंबर से ऑड-ईवन शुरू हो रहा है. इसके तहत दिल्ली की आधी गाड़ियां कम हो जाएंगी. सरकार का दावा है कि इस योजना से प्रदूषण का स्तर काफी कम हो जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली

एक तरफ जहां दिल्ली प्रदूषण से बेहाल है, वहीं पड़ोसी राज्यों में लगातार पराली जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली के लगभग हर इलाके ने जो सफेद चादर ओढ़ रखी है, पराली जलना भी उसका एक बड़ा कारण है. दिल्ली सरकार लगातार हरियाणा और पंजाब सरकार से इसकी शिकायत करती आई है, लेकिन फिर भी किसान खेतों में पराली जला रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर हरियाणा और पंजाब सरकार को घेरा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “खट्टर और कैप्टन सरकारें अपने किसानों को पराली जलाने पर मजबूर कर रहीं हैं जिसकी वजह से दिल्ली में भारी प्रदूषण है कल पंजाब और हरियाणा भवन पर लोगों ने प्रदर्शन कर वहां की सरकारों के प्रति अपना रोष प्रकट किया”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×