दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का इलेक्शन कमीशन ने ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21जनवरी है. बता दें कि ऐलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
- तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 6 जनवरी, 2020 तक कुल 1,46,92,136 वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
- दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए13,750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
- कुल 2689 जगह पर वोटिंग होगी, चुनाव व्यवस्था में कुल 90 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे
- मीडिया मॉनिटरिंग टीमें भी बनाई जाएंगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.
बता दें कि दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.
चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख है 21 जनवरी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और states के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव
Published: