ADVERTISEMENTREMOVE AD

हड़ताली डॉक्टर बोले- ममता से बातचीत को तैयार,बाद में तय करेंगे जगह

पश्चिम बंगाल में 15 जून की रात को दिखे डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होने के आसार 

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि वे प्रदर्शन खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत को तैयार हैं. इन डॉक्टरों ने 15 जून की रात को कहा कि वे मुलाकात की जगह बाद में तय करेंगे. इससे पहले शाम को उन्होंने राज्य सचिवालय में ममता के साथ बैठक के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. तब इन डॉक्टरों ने ममता से कहा था कि गतिरोध सुलझाने के लिए वह खुली चर्चा करने को एनआरएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
15 जून को देर रात जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त फोरम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इस दौरान फोरम के प्रवक्ता ने कहा, ‘’हम हमेशा से बातचीत के लिए तैयार हैं. अगर मुख्यमंत्री एक हाथ बढ़ाएंगी तो हम हमारे 10 हाथ बढ़ाएंगे. हम इस गतिरोध के खत्म होने का तत्परता से इंतजार कर रहे हैं.’’ 
0

इससे पहले 15 जून की शाम को सीएम ममता ने कहा कि राज्य सरकार ने डॉक्टरों की सभी मांगें मान ली हैं. इसके साथ ही सीएम ममता ने कहा, ''शुक्रवार को मैंने 5 घंटे तक जूनियर डॉक्टरों के लिए इंतजार किया और आज मैंने उनके लिए अपने कार्यक्रम रद्द किए. आपको एक संवैधानिक संस्था का सम्मान करना चाहिए.''

अगर जूनियर डॉक्टर सोचते हैं कि मैं सक्षम नहीं हूं तो वे हमेशा राज्यपाल, मुख्य सचिव या पुलिस आयुक्त से बात कर सकते हैं.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता बनर्जी ने दूसरे राज्यों में ऐसी स्थिति में डॉक्टरों के खिलाफ उठाए गए कदमों का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉक्टरों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की क्योंकि वह उनका करियर बाधित करना नहीं चाहतीं.

मैं एस्मा (सेवा संरक्षण कानून) लगाना नहीं चाहती. मैं चाहती हूं कि जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आएं क्योंकि हमने उनकी मांगें मान ली हैं.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल  

बता दें कि ममता ने जिस एस्मा का जिक्र किया, उस कानून के तहत रेलवे, हवाईअड्डे और बंदरगाह ऑपरेशन जैसी ‘‘जरूरी सेवाओं’’ की लंबी लिस्ट में शामिल कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना निषेध है.

ये भी देखें: ममता बनर्जी ने मानी डॉक्टरों की मांगें, 10 खास बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×