ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव ठाकरे को राहत,महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को EC की हरी झंडी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस संकट के बीच चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव कराने की अनुमति दे दी है. आयोग ने कहा है कि यह चुनाव 21 मई को मुंबई में कराया जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह चुनाव COVID-19 से बचाव को ध्यान में रखकर जरूरी गाइडलाइन्स के साथ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 30 अप्रैल को चुनाव आयोग से राज्य में खाली पड़ी 9 विधान परिषद सीटों पर चुनाव घोषित किए जाने का अनुरोध किया था.

राजभवन से जारी एक बयान में बताया गया कि कोश्यारी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 खाली सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव की घोषणा करने का अनुरोध किया है. चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संकट के चलते इन नौ सीटों पर चुनाव प्रक्रिया रोक रखी थी.

चुनाव आयोग का फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए बड़ी राहत की खबर के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल ठाकरे फिलहाल विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं हैं. ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए 6 महीने की समयसीमा खत्म होने से पहले ही किसी सदन की सदस्यता लेनी होगी.

चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब उद्धव ठाकरे के विधान परिषद का सदस्य बनने का रास्ता साफ हो जाएगा.

बता दें कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 9 अप्रैल को ठाकरे को विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य के तौर पर भेजे जाने की सिफारिश की थी. हालांकि इस मामले पर लंबे समय तक राज्यपाल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने के बाद उद्धव ठाकरे ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि उद्धव ने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने का अनुरोध किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×