छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है. ED ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ और महासमुंद के कई ठिकानों पर रेड की है. अब तक की जानकारी में ईडी ने रायपुर में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, महासमुंद में रहने वाले उनके ससुर और पूर्व कांग्रेस विधायक अग्नि चंद्राकर, अजय नायडू, रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू, सनी लुनिया, बादल मक्कड़ के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की है. इसके साथ ही आईएएस जेपी मौर्य, समीर विश्नोई के यहां भी छापा पड़ा है.
बताया जा रहा है कि ये छापेमारी कोयला कारोबार से जुड़ी हो सकती है. बता दें कि सोमवार से ही चर्चा थी कि ईडी की बड़ी टीम का मूवमेंट है. ईडी बड़ी कार्रवाई करने के इरादे से पहुंची है.
जुलाई महीने में ही इनकम टैक्स ने सूर्यकांत तिवारी समेत कई अन्य के ठिकानों में छापा मारा था. इस छापे के बाद इनकम टैक्स ने वित्तीय गड़बड़ी का खुलासा किया था. हालांकि बाद में सूर्यकांत तिवारी ने अपना एक बयान जारी कर ये आरोप लगाया था कि आईटी उन्हें छत्तीसगढ़ का एकनाथ शिंदे बनाने का दबाव डाल रही थी.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यह कहते रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भी महाराष्ट्र, झारखंड की तरह ईडी की कार्रवाई हो सकती है, लेकिन वो किसी भी तरह की कार्रवाई से डरेंगे नहीं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी पर भड़के
बीजेपी सीधे लड़ नहीं पा रही है, इसलिए ED, IT के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है. मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये फिर आएंगे. ये आखिरी नहीं है. जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी, डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)