ADVERTISEMENTREMOVE AD

FAQ: बिहार में लॉकडाउन 4, किन चीजों में मिली छूट, कहां पाबंदी

बिहार में 5 मई से लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से राज्य सरकार ने ये फैसला लिया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में बुधवार से लॉकडाउन 4 शुरू हो गया है, लेकिन इस बार कुछ चीजों में रियायत दी जा रही है. जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े. बिहार सरकार ने लॉकडाउन 4 में नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की हिदायत भी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस दिन खुलेगी कौन सी दुकान?

फल-सब्जी, दूध, मीट-मछली के अलावा खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानें रोजाना खुलेंगी. इसके अलावा बाकी दुकानें अल्टरनेट डे पर खोली जा सकेंगी.

कितने बजे तक खुली रहेंगी दुकानें ?

लॉकडाउन-3 में शहरों में दुकानों को 6-10 और गांवों में 8-12 बजे तक खोलने की  इजाजत थी. अब दुकानें 2 बजे दोपहर तक खोली जा सकती हैं.

क्या प्राइवेट और सरकार दफ्तर खुलेंगें?

25 प्रतिशत उपस्थित के साथ सरकारी दफ्तर शाम 4 बजे तक खुलेगी, गैर-सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे.

स्कूल और कॉलेज का क्या होगा?

सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. परीक्षाओं का भी आयोजन नहीं होगा

क्या धार्मिक स्थल खुलेंगे?

लॉकडाउन के दौरान राज्य के सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.

शादियों और अन्य कार्यक्रम के लिए क्या नियम हैं?

शादी समारोह में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत होगी, उसमें भी कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि बिहार में 5 मई से लॉकडाउन चल रहा है, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से राज्य सरकार ने ये फैसला लिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×