ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व CM महबूबा मुफ्ती को घर पर शिफ्ट किया गया, हिरासत जारी रहेगी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में जारी लॉकडाउन के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया है. हालांकि, उन्हें हिरासत से छूट नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने पीडीपी नेता को घर में शिफ्ट करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि-

उन्हें उनके आधिकारिक निवास स्थान ‘फेयरव्यू गुपकर रोड’ शिफ्ट किया जा रहा है. अभी उनके घर को ही अस्थायी जेल घोषित कर दिया गया है.

फारूक और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को किया गया था रिहा

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है. इन दोनों के ऊपर भी पीएसए लगाया गया था, जिसे पिछले महीने वापस ले लिया गया था.

रिहा होने के बाद फारूक और उमर अब्दु्ल्ला ने महबूबा सहित नजरबंद सभी नेताओं को रिहा करने की अपील की थी साथ ही कहा था कि हाईस्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्टिकल 370 के प्रावधान खत्म करने के केंद्र सरकार के पिछले साल अगस्त के फैसले के बाद से ही उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं को हिरासत में रखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×