ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान, ओवैसी, किशन रेड्डी ने वोट डाला

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने काचीगुड़ा के दीक्षा मॉडल स्कूल (पोलिंग बूथ सेंटर) में अपना वोट डाला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के लिए मतदान शुरू हो गया है. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने काचीगुड़ा के दीक्षा मॉडल स्कूल (पोलिंग बूथ सेंटर) में अपना वोट डाला. नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव की 150 सीटों पर 122 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव प्रचार अभियान में सत्तारूढ़ दल का नेतृत्व करने वाले रामाराव और उनकी पत्नी ने बंजारा हिल्स के नंदीनगर मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौके पर राज्य के नगरनिगम प्रशासन मंत्री ने सभी मतदाताओं से अपने वोट डालने की अपील की, उन्होंने मतदाताओं से घरों से बाहर निकलकर वोट डालने की अपील करते हुए कहा, "लोकतंत्र में केवल वोट डालने वालों को ही सवाल करने का अधिकार है."

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामाराव ने मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की उन्होंने कहा,"हैदराबाद के विकास के लिए आप किस तरह के जनप्रतिनिधि चाहते हैं, वोट देने से पहले सोचें.’’ किशन रेड्डी और उनकी पत्नी ने काचीगुडा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केंद्रीय मंत्री ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

सिकंदराबाद से सांसद रेड्डी ने कहा, "डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान में, देश के राष्ट्रपति से लेकर एक सामान्य नागरिक तक, हर किसी को वोट देने का अधिकार है। सभी को इस महत्वपूर्ण हथियार का उपयोग करना चाहिए। लोगों को न केवल सरकारों के ठीक से काम नहीं करने के बारे में शिकायत करनी चाहिए, बल्कि अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग करना चाहिए। सुनिश्चित करें कि वे अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें।"

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC) के रास्ते बीजेपी को तेलंगाना के भीतरी इलाकों में ज्यादा सियासी आधार बढ़ाने का मौका नजर आ रहा है. यही वजह है की बीजेपी ने केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत दुर्ग हैदराबाद में अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है.

बीजेपी के प्रचारकों में गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और प्रकाश जावड़ेकर हैं, वहीं बीजेपी के भगवा ब्रांड एम्बेसडर कहे जाने वाले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शामिल हुए.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: क्या है GHMC का समीकरण, जिसके लिए BJP ने लगा दी है जान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×