गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाए गए हैं. एक चुनावी भाषण के दौरान बेहोश होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद अब जानकारी सामने आई है कि वो कोविड पॉजिटिव हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी है.
मंच पर बेहोश हुए विजय रूपाणी
14 फरवरी को वडोदरा में एक चुनावी भाषण के दौरान सीएम रूपाणी को चक्कर आ गए थे और वो मंच पर ही गिर पड़े थे.
रूपाणी वडोदरा के महेसाणानगर, निजामपुरा इलाके में छह नगर निगमों में 21 फरवरी को होने वाले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार के क्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
विजय रूपाणी स्टेज पर भाषण दे रहे थे, जब अचानक से वो रुक जाते हैं. उनका बॉडीगार्ड आ कर उन्हें संभालता है, कुछ ही सेकेंड बाद रूपाणी गिर पड़ते हैं.
रूपाणी को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आरके पटेल ने बताया था कि उनका ईसीजी, सीटी स्कैन समेत सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई हैं, लेकिन फिर भी उन्हें 24 घंटों के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पिछले साल कोविड पॉजिटिव आए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)