ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम: हार्ले डेविडसन से टकराई कार, बाइक सवार की मौत

चश्मदीद ने बताया कि बाइक से टकराने से पहले गाड़ी करीब 4-5 बार फ्लिप हुई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा के गुरुग्राम में कार और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई है. रविवार सुबह गुरुग्राम की डीएलएफ साइबर सिटी में हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल और फॉर्ड फीगो गाड़ी की टक्कर हो गई. कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी ओर आ गई और बाइक के साथ भिड़ गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृत शख्स एक इलेक्ट्रिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के पद पर था. मृतक की पहचान 49 वर्षीय आलोक गुप्ता के तौर पर हुई है.

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में रहने वाले गुप्ता रविवार सुबह 6 बजे कुछ दोस्तों के साथ घर से निकले थे. उनके दोस्त भी अलग-अलग बाइक पर थे. नोएडा जाने के लिए उन्होंने गोल्फ कोर्स रोड ली जहां शंकर चौक की तरफ से आ रही गाड़ी उनकी बाइक से आ टकराई.

एक चश्मदीद ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में आ रही थी और ड्राइवर का गाड़ी पर कोई कंट्रोल नहीं था. चश्मदीद ने बताया कि गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी ओर आ गई और हार्ले डेविडसन से जा टकराई.

एक दूसरे चश्मदीद ने बताया कि बाइक से टकराने से पहले गाड़ी करीब 4-5 बार फ्लिप हुई.

बाइक सवार गुप्ता इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्होंने अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. कार में दो युवक सवार थे. उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं. चश्मदीदों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.

गुप्ता के दोस, राहुल मलिक ने इस हादसे को लेकर डीएसएफ फेज 2 पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 304A और 279 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों युवक नाबालिग हैं. उन्हें अभी तक पकड़ा नहीं गया है. पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. सभी चश्मदीदों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.

(इनपुट्स- द टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×