हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर मर्डर केस को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. करीब 36 समुदायओं ने आज बल्लभगढ़ में 'महापंचायत' बुलाई थी. सैकड़ों लोगों की भीड़ इस महापंचायत में पहुंची और नेशनल हाईवे को जाम करने की कोशिश की. प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी और तोड़फोड़ भी हुई. प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं.
हरियाणा के डीसीपी सुमेर सिंह ने कहा कि इसके लिए इजाजत नहीं ली गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हाईवे को पूरी तरह से खाली करा लिया है.
कॉलेज के बाहर हुई थी निकिता की हत्या
21 साल की निकिता तोमर की हरियाणा के बल्लभगढ़ में 27 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. शादी का प्रपोजल इनकार करने के बाद, एक युवक ने कॉलेज के बाहर निकिता पर गोली चला दी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सीएम ने की घटना की निंदा
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निकिता तोमर मर्डर केस के 'लव जिहाद' एंगल पर कहा, "इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. क्योंकि ये घटना लव जिहाद के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, केंद्र के साथ-साथ, राज्य सरकार भी इस मामले को देख रही है. इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों ये हमारी पूरी कोशिश है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)