हाथरस कांड (Hathras Rape Murder Case) के बाद प्रदेश में हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोपी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित शीर्ष पदाधिकारियों में शामिल कमाल केपी को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ ने 25,000 के ईनामी कमाल केपी को यूपी एसटीएफ ने केरल के मल्लापुरम से गिरफ्तार लिया है, जहां का वह निवासी है.
पुलिस का दावा है कि जांच के दौरान केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन के मोबाइल डेटा से एक वॉइस नोट प्राप्त हुआ था जो कथित तौर पर कमाल केपी को भेजा गया था. आरोप है कि इसमें कोड वर्ड का प्रयोग करके सीक्रेट मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें दंगा भड़काने का षड्यंत्र रचा गया था.
इसके अतिरिक्त कमाल केपी पर विस्फोटक पदार्थो के साथ लखनऊ में पकड़े गये हिट स्क्वाड के सदस्य बदरद्दीन से भी संबंध होने का आरोप है. कमाल केपी पर मथुरा के थाना मांट में IPC की धारा 153A, 295A, 120B, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम या UAPA एक्ट की धारा 17,19 और आईटी एक्ट की धारा 65, 72 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)