यूपी के हाथरस गैंगरेप केस में पीड़ित परिवार और वकील को कोर्ट रूम में धमकाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं. LiveLaw के अनुसार, 5 मार्च को पीड़ित परिवार को ओपन कोर्ट में धमकाया गया था. अब इस मामले में 19 मार्च को हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए हैं.
पिछले साल हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप गांव के ही कुछ लड़कों पर लगा था.
कोर्ट रूम में पीड़ित परिवार को धमकी
LiveLaw की रिपोर्ट के अनुसार, हाथरस में स्पेशल कोर्ट में 5 मार्च को सुनवाई के दौरान वकील ने हंगामा किया और पीड़ित परिवार और उनके अधिवक्ता पर चिल्लाए और उन्हें धमकी दी.
इस मामले में दायर किए गए हलफनामे के अनुसार, कोर्ट में वकीलों के साथ-साथ एक भीड़ अंदर आ गई और पीड़ित परिवार के सदस्य और वकील को घेर लिया.
इस दौरान कोर्ट में जज को मामले की सुनवाई करने से रोका गया. जब वकीलों से जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने पीड़ित परिवार और उनके वकील को धमकाया.
इलाहाबाद HC ने दी कार्रवाई की चेतावनी
इस मामले में दायर हलफनामे के आधार पर, कोर्ट ने हाथरस के जिला जज को इन आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं और इस मामले की रिपोर्ट बंद लिफाफे में कोर्ट में सौंपने को कहा है.
इस मामले में अब अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी. हाईकोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी ने कोर्ट की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश की या फिर पीड़ित परिवार को धमकाने व डराने की कोशिश की तो, कोर्ट उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)