ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर:वीडियो गेम में हारा बच्चा, 9 साल की लड़की का कर दिया मर्डर 

पुलिस के मुताबिक इन वीडियो गेम में यह बच्चे एक दूसरे के विरोधी के तौर पर खेलते थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वीडियो गेम में हारने के बाद एक बच्चे ने अपने साथ खेलने वाली बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर नौ साल की बच्ची फूल तोड़ने निकली, लेकिन वो घर लौटी नहीं. जब काफी देर तक उसका पता नहीं चला तो घरनवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने कुछ देर में ही बच्ची का पत्थर से कुचला सिर बरामद कर लिया, मामले की जांच पर पुलिस ने बच्ची के मकान में किराए से रहने वाले परिवार के 11 साल के बच्चे को हिरासत में लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक, हिरासत मे लिए गए 11 साल के बच्चे ने हत्या की बात स्वीकारते हुए पुलिस को बताया है कि, ‘बच्ची उसका भाई और वह ऑन लाइन वीडियो गेम खेलते थे, वह हमेशा मुझे हरा देती थी, मेरे पास एक पिंकी नाम की सफेद चुहिया थी, जो बच्चे भी देने वाली थी, उसे चार-पांच माह पहले मृतका ने मार दिया था, इसी लिए गुस्से में था.’

पुलिस के मुताबिक इन वीडियो गेम में यह बच्चे एक दूसरे के विरोधी के तौर पर खेलते थे. आरोपी को इस बात का मलाल होता था कि वह हर बार हार जाता था. आरोपी बच्चा अपनी लड़की को मकान के पास ही खाली पड़े जमीन में ले गया और उसके सिर पर पत्थर मार दिया. ज्यादा खून बहने के चलते बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी बच्चे ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि वह अपनी साथी बच्ची को खाली पड़े जमीन पर ले गया, जहां झगड़ा हुआ और उसके सिर पर पत्थर मारा था, खून निकलने पर एक और पत्थर मारकर आ गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×