ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव में सभी 15 सीटों पर लड़ेगी JDS: कुमारस्वामी

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा उपचुनाव में सभी 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. बता दें कि कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. इससे पहले चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव की तारीख 21 अक्टूबर घोषित की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमारस्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,

‘’हम उपचुनाव में सभी 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं. मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की है. बाढ़ की वजह से 13 जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मैं उस पार्टी का समर्थन करूंगा, जो इन लोगों के लिए काम करेगी. अभी तक राज्य सरकार ने बाढ़ से राहत की दिशा में जो काम किए हैं, लोग उससे खुश नहीं हैं.’’ 
एचडी कुमारस्वामी, जेडीएस

जब कुमारस्वामी से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी बीजेपी का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘’हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करने जा रहे.’’

पिछले दिनों कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इस उपचुनाव को लेकर कहा था कि अगर कांग्रेस 15 सीटें जीत जाती है तो सीएम बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देना होगा, उसके बाद कांग्रेस फिर से जेडीएस के साथ गठबंधन करने के बजाए नए सिरे से विधानसभा चुनाव चाहेगी.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजों के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनी थी. इस सरकार में कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने थे.

हालांकि, इस साल जुलाई में कई विधायकों के इस्तीफे के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साथ ही बहुमत से दूर होने की वजह से कांग्रेस-जेडीएस सरकार भी गिर गई और राज्य की सत्ता में बीजेपी आ गई.

कर्नाटक की जिन 15 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें अथानी, कागवाड, गोकाक, येल्लपुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिक्काबल्लापुर, केआर पुरा, येशवंतपुर, महालक्ष्मी, शिवाजीनगर, होसाकोटे, कृष्णराजपेट और हुंसूर शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×