ADVERTISEMENTREMOVE AD

देवघर रोपवे हादसाः रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा शख्स, मौत - Video

Deoghar Roapway Accident: हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Devghar) में त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे पर 21 घंटे से फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. इस बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति के हेलीकॉप्टर से निचे गिरने के बाद मौत की खबर आई है. हेलीकॉप्टर से गिरा यह युवक पश्चिम बंगाल के वर्धमान का बताया जा रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार सेना, वायुसेना और NDRF की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी है. झारखंड के पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन ने बताया कि अब तक 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 15 लोग अभी भी फंसे हैं.

रात तक सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. वहीं इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं.

हादसे के बाद से भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू की कमान संभाल ली है. एयरफोर्स के दो MI-17 हेलीकॉप्टर बचाव कार्य में लगे हुए हैं. ऑपरेशन फिलहाल जारी है और तेजी से रोप-वे में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.

इस हादसे पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया है कि वह स्तिथि पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. शीघ्र ही सभी सकुशल निकाल लिए जायेंगे.

रविवार 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर सैकड़ों की संख्या में पर्यटक त्रिकूट पहाड़ पर पहुंचे थे. शाम के वक्त रोपवे की दो ट्रॉलियां हवा में टकरा गई थी. इस हादसे में ट्रॉली में सवार लोग घायल हो गए. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त करीब दो दर्जन ट्रॉली हवा में थी. आनन-फानन में कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन लगभग 50 लोग फंस गए.

एक तरफ जहां एयरफोर्स के जवान रेस्क्यू में जुटे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रोपवे की तार की वजह से राहत कार्यों में परेशानी आ रही है. गौरतलब है कि जवान हेलीकॉप्टर से रस्सी के सहारे रोपवे ट्रॉली तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन तारों की जाल की वजह से हेलीकॉप्टर को परेशानी हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×