झारखंड चुनाव के नतीजे तकरीबन सामने है. JMM-कांग्रेस गठबंधन बहुमत हासिल करता दिख रहा है. ताजा रुझान के मुताबिक, 81 सीटों वाले विधानसभा में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 45 सीट, बीजेपी को 26 सीट और अन्य पार्टियों को 10 सीटें मिलकी दिख रही हैं. इन रुझानों में 6 सीटें ऐसी भी हैं, जो हार-जीत के एकदम करीब हैं. इन सीटों पर जीत-हार का मार्जिन 1000 से भी कम है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
गिरिडीह सीट
- बीजेपी के निर्भय कुमार शाहाब्दी आगे
- मार्जिन - 871
- दूसरे नंबर पर jMM के सुदिव्य कुमार
जामा सीट
- JMM से सीता मुर्मू आगे
- मार्जिन - 491
- दूसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेश मुर्मू
कोडरमा सीट
- RJD के अमिताभ कुमार आगे
- मार्जिन- 957
- दूसरे नंबर पर बीजेपी की नीरा यादव
मांडु सीट
- AJSU के निर्मल महतो आगे
- मार्जिन - 983
- दूसरे नंबर पर JMM के राम प्रकाश भाई पटेल
सिमरिया सीट
- बीजेपी के किशुन कुमार दास आगे
- मार्जिन- 876
- दूसरे नंबर पर AJSU के मनोज कुमार चंद्रा
सिमडेगा सीट
- बीजेपी के श्रद्धानंद बेसरा आगे
- मार्जिन-565
- दूसरे नंबर पर कांग्रेस के भूषण बारा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)