ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोधपुर में दो पक्षों के बीच पथराव से तनाव, शहर में भारी पुलिस बल तैनात

इससे पहले, मई में ईद के मौके पर जोधपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी.

Updated
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर में एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव से सुलग उठा. 7 जून को दो पक्षों के लोगों के बीच विवाद के बाद पथराव हुआ. इसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात किया है. इस मामले में कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये बवाल किस कारण हुआ, इसे लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. ये बवाल जोधपुर के सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास हुआ.

हालांकि, पुलिस कमिश्नर जोधपुर नवज्योति गोगोई ने पथराव की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाका होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. डीसीपी, एडीसीपी जैसे वरिष्ठ अफसर भी स्थित को कंट्रोल करने में लग गए हैं.

पुलिस ने इस मामले में रात को 3 लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं, 8 जून की सुबह एक और शख्स को हिरासत में लिया गया.

पुलिस ने मई में हुई हिंसा के दौरान धारा 144 लागू की थी, जिसे 7 जून की घटना के बाद बढ़ा दिया गया है.
0

ईद के मौके पर हुई थी हिंसा

इससे पहले, मई में ईद के मौके पर जोधपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी. ईद और परशुराम जयंती एक साथ मनाई जा रही थी और इस मौके पर रैली निकाली गई थी. इस बीच जालोरी गेट पर झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो दो दिन तक चलता रहा. उस मामले में पुलिस ने 33 मामले दर्ज किए, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×