ADVERTISEMENTREMOVE AD

विधायकों को घूस के आरोप पर कमलनाथ- फोकट का पैसा मिले तो ले लेना 

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. अब इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस बात पर हामी भर दी है. कमलनाथ ने कहा कि विधायक भी उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें पैसा ऑफर किया जा रहा है. कमलनाथ ने विधायकों से उल्टा ये कह दिया कि विधायकों को अगर फोकट का पैसा मिल रहा है तो ले लेना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री कमलनाथ से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि आरोप है कि आपके विधायकों को बीजेपी पैसा ऑफर कर रही है इस पर आपका क्या कहना है? इसका जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा-

विधायक ही कह रहे हैं मुझे कि हमें इतना पैसा दिया जा रहा है. मैं तो विधायकों से कह रहा हूं कि फोकट का पैसा मिल रहा है, ले लेना.
कमलनाथ, मुख्यमंत्री (MP)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने के बाद एक और बड़ा आरोप लगाया. उनका कहना है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश से कांग्रेस, बीएसपी और एसपी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 3 मार्च को ट्वीट कर कहा-

“बीजेपी ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बीएसपी की विधायक राम बाई को क्या बीजेपी के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह कल चार्टर लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?”
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता

दिग्विजय ने लगाए थे BJP पर आरोप

सबसे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनकी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘मैं बिना तथ्यों के आरोप नहीं लगाता.’ शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा में सहमति बन गई है. शिवराज मुख्यमंत्री और नरोत्तम मिश्रा डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे हैं.

दिग्विजय झूठ बोलने में माहिर: शिवराज

बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ फैलाने में माहिर हैं. वो ये करके कमलनाथ को ब्लैकमेल करना चाहते हैं. वो ऐसे बयान अपनी अहमियत साबित करने के लिए दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×