ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजरंग दल नेता ने पुलिस से कहा-लड़की न मिली तो लड़कियां उठा लाएंगे

बजरंग दल नेता का दावा- ‘’हमारी बहन के साथ फैसल नाम के व्यक्ति ने लव जिहाद किया.’’

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

कानपुर में 29 जून को अपने घर से निकली शालिनी यादव नाम की एक लड़की के ‘धर्म परिवर्तन और शादी’ के मामले में राजनीति तेज हो गई है. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किदवई नगर थाने का घेराव करके पुलिस के सामने ही ‘लड़कियां उठा लेने की’ धमकी दी है. मगर पुलिस का रुख इस धमकी को लेकर सख्त नजर नहीं आया.

बजरंग दल के कानपुर दक्षिण के संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है.

दिलीप ने दावा किया, ''हमारी बहन शालिनी के साथ फैसल नाम के व्यक्ति ने लव जिहाद का काम किया है.'' हालांकि जब उनसे कहा गया कि शालिनी का तो कहना है कि उन्होंने अपनी मर्जी से फैसल से शादी की है और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है, तो दिलीप ने कहा, ''ये ब्रेन वॉश करते हैं, ये लोग समीर, जीतू, अजय जैसे नाम रखते हैं और हाथों में कलावा बांधकर हमारी हिंदू बहनों के पास जाते हैं और उन्हें बहलाते-फुसलाते हैं. ये कोई प्रेम प्रंसग का मामला नहीं है, यह लव जिहाद ही है.''

उन्होंने सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह के सामने धमकी देते हुए 23 अगस्त को कहा, ‘’हमारा आपसे आग्रह है कि 12 घंटे के अंदर हमारी बहन (शालिनी) को उसके परिवार के पास लाया जाए, नहीं तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग उन लोगों (फैसल के परिवार) के यहां जाकर, उनके घर की बहनों को लेकर आएंगे.’’

इस पर पुलिस अधिकारी उनसे कहते हैं कि उनका यह बयान कानून के खिलाफ है, तो इसके जवाब में दिलीप कहते हैं, ''जब वो लव जिहाद कर सकते हैं तो हम भी अपने सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे.'' हालांकि, उनके इस बयान के बाद पुलिस अधिकारी सख्ती दिखाने के बजाए उनको समझाते ही दिखे.

'मैंने मर्जी से की शादी, तो इसे धर्म का मुद्दा क्यों बनाया जा रहा?'

इस मामले में हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की कहती दिख रही है, ''मेरा नाम शालिनी है और मेरी उम्र 22 साल है. मैं 29 जून को कॉलेज के एग्जाम का बहाना करके घर से निकली थी लखनऊ के लिए, लेकिन मैं अपने दोस्त मोहम्मद फैसल, जिनको मैं 6 साल से जानती हूं, इनके साथ...2 जुलाई को आकर...हमने गाजियाबाद से शादी की.''

इसके आगे वो कहती हैं,

  • मैंने अपनी मर्जी से अपना कन्वर्जन किया, मैंने निकाह किया. निकाह के साथ-साथ हमने कोर्ट मैरिज भी की. इसके बाद घरवालों से मेरी बात होती रही. उन्होंने मुझसे वापस आने को कहा, मैंने कहा कि मैं नहीं आ सकती.
  • 14 जुलाई को किदवई नगर थाने से पुलिसवाले आए और मुझे चांदनी महल थाने ले गए. वहां मैंने देखा कि मेरे पापा भी हैं. पुलिस ने मुझसे एप्लिकेशन लिखवाई और मेरा साइन लेकर चली गई. मैंने बयान में बोलकर लिखवाया कि मैं वापस नहीं जाना चाहती, जिस पर साइन खुद किए थे.
  • 8 अगस्त को हमें पता चला मेरे पापा ने फैसल और उनके परिवार के खिलाफ मेरी शादी जबरन कराने के आरोप लगाए हैं, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है.

एक दूसरे वीडियो में उन्होंने कहा, ''मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, पता नहीं क्यों इस शादी को धर्म का मुद्दा बनाया जा रहा है?''

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में कानपुर पुलिस ने बताया, ''एक मुकदमा दर्ज हुआ है...परिजनों का आरोप है कि शालिनी यादव नाम की लड़की को कुछ व्यक्तियों के द्वारा अगवा कर लिया गया है. इसी मामले में एक वीडियो भी आया है, जिसमें एक लड़की खुद को शालिनी बता रही है और उसने धर्म परिवर्तन की भी बात कही है. इस वीडियो की हम जांच कराएंगे, उसकी पुष्टि करेंगे और उसी आधार पर कार्रवाई करेंगे.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×