ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांवड़ियों की सेवा में जुटा UP प्रशासन, DM-SP पैर धो रहे तो दारोगा कर रहे मालिश

अमरोहा में बुलडोजर से कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की गई.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

सावन का महीना चल रहा है. शिवभक्त कांवड़ लेकर अपने अराध्य शिव पर जलाभिषेक के लिए जा रहे हैं. प्रशासन की तरफ से भी कांवड़ियों के सेवा सत्कार में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. यूपी में कहीं डीएम-एसपी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं तो कहीं दारोगा जी कावड़ियों की पैर मालिश कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा यूपी के बागपत और अमरोहा से देखने को मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बागपत में खुली जीप में सवार होकर डीएम-एसपी ने शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की. इस दौरान कावड़ियों पर पुष्पवर्षा होता देख जयघोष हुआ. बोल बम- बम बम के जयकारों से महादेव मंदिर गूंज उठा. लाखों की संख्या में लोग यहां जलाभिषेक करते हैं. बता दें, परशुरामेश्वर महादेव मंदिर बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र में स्थित है.

अमरोहा में दारोगा ने की कांवड़ियों के पैर की मालिश 

ऐसा ही नजारा यूपी के अमरोहा से भी देखने को मिला, जहां यूपी पुलिस का एक दारोगा कांवड़ियों के पैरों की मालिश करता नजर आया. बताया जा रहा है कि आराम करने के लिए गजरौला थाना इलाके के ब्रजघाट क्षेत्र में रूके कांवड़ियों का दारोगा ने पैर दबाकर उनकी सेवा की. इसके साथ ही शिविर में रूके कांवड़ियों को प्रसाद भी खिलाया.

यूपी के मेरठ में भी एसएसपी रोहित सिंह सजवान और डीएम दीपक मीणा ने हेलिकॉप्टर के जरिए कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की.

अमरोहा में DM-SP ने कांवड़ियों के पैर धोए

वहीं, कांवड़ियों के स्वागत में बुलडोजर की भी एंट्री हो गई है. अमरोहा में बुलडोजर से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान कांवड़ियों पर फूल बरसाकर और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही डीएम और एसपी ने कांवड़ियों के पैर धोकर उनकी सेवा की. इसके अलावा कांवड़ियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×