ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांवड़ियों की एंट्री रोकने के लिए उतराखंड ने सीमा पर तैनात किए 1000 पुलिसकर्मी

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा पर पुलिस बल तैनात, कावड़ियों को एंट्री नहीं

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उतराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद भी कांवड़ियों आवाजाही को रोकने के लिए उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सीमा के पुरकाजी, मोरना, खानपुर और सिकंदरपुर इलाकों में अतिरिक्त पुलिस पिकेट लगाई गई है. जिसमें करीब 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल की तरह उत्तराखंड ने इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश ने शुरू में कांवड़ यात्रा को सीमित पैमाने पर आयोजित करने की योजना बनाई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसे रद्द कर दिया. सावन के महीने में उतराखंड से सटे तमाम राज्यों से लोग कांवड़ लेकर हरिद्वार जाते हैं. हालांकि उत्तराखंड पुलिस की ओर से यह स्पष्ट कर दिया है कि वे यात्रा रद्द करने के राज्य सरकार के फैसले को लागू करने जा रहे हैं और कांवड़ियों को हरिद्वार में प्रवेश नहीं करने देंगे.

'अकेले हरिद्वार में कांवड़ियों की आवाजाही को रोकने के लिए स्टेट के बॉर्डर पॉइंट्स पर 1,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.'
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जागरूकता फैलाने के लिए उत्तर प्रदेश से हरिद्वार आने वाली ट्रेनों में पोस्टर और पर्चे बांटे जा रहे हैं, हरिद्वार में हर की पौड़ी घाट, जहां से कांवड़ियां हर साल पवित्र जल एकत्र करते हैं को 6 अगस्त तक सील कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×