ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की जीत, JDS का सफाया

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटें जीतीं हैं. उपचुनाव के नतीजों से चार महीने पुरानी राज्य की बीजेपी सरकार का बरकरार रहना तय हो गया है.

बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को इस उपचुनाव में उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया था. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.

6:51 PM , 09 Dec

कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट आया, BJP की 12 सीट पर जीत

कर्नाटक उपचुनाव का रिजल्ट सभी सीटों पर घोषित हो गया है. बीजेपी ने 12 सीट जीती. कांग्रेस ने 2 जीत जीती, जबकि जेडीएस का सफाया हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:34 PM , 09 Dec

कर्नाटक उपचुनाव: BJP 11 सीटें जीतीं, 1 पर बढ़त

बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा रुझानों में बीजेपी 1 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा ने जीत हासिल की है.

3:50 PM , 09 Dec

कर्नाटक उपचुनाव: BJP को 10 सीटों पर जीत, 2 पर बढ़त

3:49 PM , 09 Dec

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल नेता पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक उपचुनाव में बढ़ी हार के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधायक दल नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “विधायक दल के नेता के रूप में मुझे लोकतंत्र का सम्मान करना है. इसलिए मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 09 Dec 2019, 7:51 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×