कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटें जीतीं हैं. उपचुनाव के नतीजों से चार महीने पुरानी राज्य की बीजेपी सरकार का बरकरार रहना तय हो गया है.
बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को इस उपचुनाव में उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया था. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.
कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट आया, BJP की 12 सीट पर जीत
कर्नाटक उपचुनाव का रिजल्ट सभी सीटों पर घोषित हो गया है. बीजेपी ने 12 सीट जीती. कांग्रेस ने 2 जीत जीती, जबकि जेडीएस का सफाया हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कर्नाटक उपचुनाव: BJP 11 सीटें जीतीं, 1 पर बढ़त
बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा रुझानों में बीजेपी 1 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा ने जीत हासिल की है.
कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल नेता पद से दिया इस्तीफा
कर्नाटक उपचुनाव में बढ़ी हार के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधायक दल नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “विधायक दल के नेता के रूप में मुझे लोकतंत्र का सम्मान करना है. इसलिए मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है.”