सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने कर्नाटक बीजेपी के अकाउंट को कुछ घंटों के लिए बैन कर दिया था. जिसपर कर्नाटक बीजेपी ने आरोप लगाया है कि उन्हें इसलिए ब्लॉक किया गया क्योंकि वो उदारवादियों के बारे में सच बोल रहे थे.
शिकायत के बाद ट्विटर ने ब्लॉक किया अकाउंट
कर्नाटक बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि कई वेरिफाइड अकाउंट के शिकायत के चलते 11 फरवरी को कुछ घंटों के लिए उनके ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था.
कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर 10 फरवरी , रात 9.55 बजे के बाद का कोई ट्वीट नहीं है. हालांकि आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बताया कि 12 फरवरी को इसे दोबारा चालू कर दिया गया.
ट्विटर अकाउंट के दोबारा चालू होने पर कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर कहा,
“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लिबरल्स के बारे में सच बोलने के लिए ट्विटर ने हमारे हैंडल को बंद कर दिया गया, हम लोगों के सामने सच्चाई लाने के प्रयासों में पीछे नहीं हटेंगे. आपके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद. सत्यमेव जयते. जय हिंद.”
इस पूरे मामले में सबसे मजेदार बात ये है कि,10 फरवरी का एक ट्वीट भी कर्नाटक बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हटा दिया गया है. ट्विटर ने बताया कि उस ट्वीट को नियमों के उल्लंघन की वजह से हटाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)