ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर का शव मिला, खुदकुशी की आशंका

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने डिप्टी स्पीकर की मौत पर दुख जाहिर किया है.

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक के चिकमंगलूर में विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर, एस.एल. धर्मेगौड़ा का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से उनका शव बरामद किया. पुलिस ने बताया है कि उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उसमें क्या लिखा है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने रात 2 बजे शव बरामद किया. पुलिस ने मीडिया को बताया कि ये आत्महत्या का मामला है और उनके शव के पास एक नोट भी मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

64 साल के जेडीएस नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा कुछ दिनों पहले ही सुर्खियों में आए थे. 15 दिसंबर को कर्नाटक विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान, डिप्टी स्पीकर धर्मेगौड़ा को उनकी कुर्सी से हटा दिया गया था.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने डिप्टी स्पीकर की मौत पर दुख जाहिर किया है.
बीजेपी सदस्यों ने कथित रूप से अध्यक्ष को एक दिवसीय सत्र की अध्यक्षता करने से रोका, जबकि सदन में कांग्रेस सदस्यों ने उपाध्यक्ष को कुर्सी से बेदखल कर दिया.
(फोटो: PTI)

ड्राइवर से वापस जाने को कहा

पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 7 बजे, वो अपने ड्राइवर के साथ कार से घर से निकले. जब वो रात 10 बजे तक घर नहीं लौटे और किसी कॉल का जवाब नहीं आया, तो उनकी तलाशी शुरू की गई. कुछ घंटों बाद, ट्रैक के पास से उनका शव बरामद हुआ.

ये भी सामने आया है कि उन्होंने ड्राइवर को वापस घर लौटने के लिए कहा और ट्रैक पर ट्रेन की आवाजाही के बारे में भी पूछा.

0

नेताओं ने जताया दुख

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता, एचडी देवगौड़ा ने डिप्टी स्पीकर की मौत पर दुख जताते हुए कहा,

“विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर और जेडीएस नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा की खुदकुशी की खबर हैरान करने वाली है. वो शांत व्यक्ति थे. उनकी मौत राज्य के लिए नुकसान है.”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी धर्मेगौड़ा की मौत पर दुख जाहिर किया है.

जेडीएस नेता एस.एल. धर्मेगौड़ा कुछ दिनों पहले ही सुर्खियों में आए थे. 15 दिसंबर को कर्नाटक विधान परिषद में जमकर हंगामा हुआ था. इस दौरान, डिप्टी स्पीकर धर्मेगौड़ा को उनकी कुर्सी से हटा दिया गया था.

(अगर आप परेशान हैं, या सुसाइडल फील कर रहे हैं या किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जो मुश्किलों से गुजर रहा है, तो उनकी मदद कीजिए. अपने निकटतम मेंटल हेल्थ स्पेशलिस्ट या मेंटल हेल्थ एनजीओ से संपर्क करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×