ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: जारकीहोली समर्थकों ने डीके शिवकुमार की गाड़ी पर किया हमला

सेक्स सीडी केस में बीजेपी नेता रमेश जारकीहोली ने डीके शिवकुमार पर लगाया फंसाने का आरोप 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेक्स सीडी केस में फंसे बीजेपी नेता रमेश जारकीहोली के समर्थकों ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के काफिले पर हमला कर दिया. बेलगावी में रमेश जारकीहोली के समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर उत्पात मचाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारकीहोली समर्थकों का हंगामा

कर्नाटक के बेलगावी में बीजेपी नेता रमेश जारकीहोली के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया.

रमेश जारकीहोली के समर्थकों ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ियों पर हमला कर दिया. जारकीहोली के समर्थकों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.

बीजेपी नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे रमेश जारकीहोली ने सेक्स सीडी कांड को लेकर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है. रमेश जारकीहोली ने कहा कि, राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

रमेश जारकीहोली ने इस साजिश के लिए डीके शिवकुमार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं डीके शिवकुमार ने कहा है कि इस मामले की जांच करा ली जाए.

सेक्स सीडी केस में रमेश जारकीहोली पर FIR

सेक्स सीडी मामले में रमेश जारकीहोली के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है. सेक्स सीडी केस में पीड़ित महिला ने वकील के जरिए पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली के विरुद्ध आईपीसी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई.

क्या है मामला?

कर्नाटक के पूर्व जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली पर यौन शोषण का आरोप लगा है. सीडी में कथित तौर पर रमेश जारकीहोली एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहते देखे गए. इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद रमेश जारकीहोली को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

हालांकि जारकीहोली ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए मुख्यमंत्री को लिखा- ''मुझ पर लगे आरोपों का सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मैं नैतिक आधार पर इस्तीफा दे रहा हूं 'इससे पहले, जारकीहोली ने कहा था कि यह मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश है. यह सीडी फर्जी है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×