यूपी के झांसी में 19 मार्च को दो ननों के साथ हुए दुर्यव्यहार के केस में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ननों को जबरन ट्रेन से उतारने का मामला तब सामने आया था, जब मामले की शिकायत केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिख किया था. लेटर में बजरंग दल के सदस्यों और पुलिस पर ननों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था. अमित शाह ने भी भरोसा दिलाया था कि इस घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार को शहर कोतवाली, नवाबाद थाने की पुलिस के साथ सीओ सिटी, एसओजी की टीम ने मध्य प्रदेश से मामले के 2 आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद झांसी पुलिस ने दोनों को जीआरपी के सुपुर्द किया.
19 मार्च को दिल्ली में रहने वाली केरल की दो नन और दो लड़कियां बी तरंग उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा के राउरकेला जा रही थीं, . इसी दौरान हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने शिकायत की थी कि युवतियों को धर्म परिवर्तन के लिए ले जाया जा रहा है. इस दौरान झांसी में बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के नेता पहुंच गए थे और हंगामा किया था. शिकायत के बाद जीआरपी ने दोनों नन के साथ युवतियों को ट्रेन से उतार लिया था. पूछताछ के बाद धर्म परिवर्तन का मामला न मिलने पर नन और युवतियों को छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें- झांसी नन ‘उत्पीड़न’:विजयन का केंद्र को लेटर, शाह बोले- होगा एक्शन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)