ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूजा के लिए खुला सबरीमाला मंदिर, श्रद्धालुओं के दर्शन पर अब भी रोक

ओनम पूजा के लिए मंदिर को 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच फिर से खोला जाएगा.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर को पांच दिवसीय मासिक पूजा के लिए खोला गया है. मंदिर के कपाट रविवार शाम को खोले गए. मंदिर में मलयालम माह चिंगम में पांच दिन के लिए पूजा की जाएगी. हालांकि, मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अभी भी रोक जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सबरीमाला मंदिर में 17 अगस्त से शुरू हुई ये पूजा 21 अगस्त तक चलेगी, जिसके बाद मंदिर को फिर बंद कर दिया जाएगा.

केरल में मंदिरों का देखरेख करने वाले त्रावणकोर देवासोम बोर्ड (TDB) ने 17 अगस्त को मलयालम नव वर्ष के मौके पर सबरीमाला को छोड़कर, अपने नियंत्रण में आने वाले सभी मंदिरों को खोलने का फैसला किया है. TDB का कहना है कि अगर सबरीमाला मंदिर खोला जाता है, तो पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालू दर्शन के लिए आएंगे. इससे कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर उठाए गए उपायों पर असर पड़ेगा. इसलिए श्रद्धालुओं के लिए सबरीमाला मंदिर खोले जाने का फैसला टाल दिया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओनम पूजा के लिए मंदिर को 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच फिर से खोला जाएगा.

श्रद्धालुओं के लिए खुला वैष्णो देवी

करीब पांच महीने बाद वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं का पहला जत्था 16 अगस्त को दर्शन के लिए रवाना हुआ. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अब रोजाना केवल 2 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति होगी. इसमें से केवल 100 ही जम्मू-कश्मीर से बाहर के होंगे.

श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा. फेस मास्क और फेस कवर सभी श्रद्धालुओं के लिए अनिवार्य है. यात्रा के एंट्री प्वाइंट्स पर श्रद्धालुओं को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होगा.

प्रेगनेंट महिलाएं, को-मॉर्बिड वाले लोग, 60 साल से अधिक बुजुर्ग और 10 साल से छोटे बच्चों को यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×