कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन 4 मई से शुरू होने जा रहा है. हालांकि, तीसरे चरण में देशभर के जिलों को रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है और जोन के हिसाब से उसमें छूट का निर्देश दिया गया है. महाराष्ट्र ऐसा राज्य है जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमण का मामला है. अब यहां भी राज्य सरकार ने अलग-अलग जोन के अनुसार छूट देने का ऐलान किया है और कई चीजों पर पाबंदी अब भी बरकरार है.
महाराष्ट्र में जोन के मुताबिक, कुछ ऐसे लगे हैं प्रतिबंध
महाराष्ट्र के मुंबई में रविवार (3 मई) को 441 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. साथ ही 21 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना संक्रमितों के मामले 8,613 हो गए है जबकि 343 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, यहां 1,804 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)