ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:BSPनेता की गोली मारकर हत्या,गोवंश पर योगी सरकार का नया फैसला

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाराबंकी: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16

यूपी के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है. जिस शराब से लोगों की मौतें हुई हैं, उसे देशी शराब के एक स्थानीय ठेके से खरीदा गया था.इस घटना में मारे गए 4 लोग एक ही परिवार के थे.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

अभी कई लोग अस्पताल में गंभीर हालत में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं, लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, नौ आबकारी कर्मियों और दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लखनऊ में बताया कि मामले की जांच के लिए अयोध्या के मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और आबकारी विभाग के आयुक्त की टीम बनायी गयी है, जो कई पहलुओं की जांच करके 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनौर: बीएसपी नेता की गोली मरकर हत्या

बिजनौर में बीएसपी नेता हाजी एहसान और उनके भांजे शादाब की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे की है. खबरों के मुताबिक बदमाशों ने बीएसपी सांसद गिरीश चंद्र को जीत की मिठाई देने के बहाने कार्यालय में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया.

बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब एहसान अपने भांजे के साथ कार्यालय में बैठे हुए थे. घटना के बाद इलाके में तनाव है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.जानकारी के मुताबिक, एहसान अहमद प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री का काम भी करते थे.पुलिस ने संपत्ति विवाद और आपसी रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

गोवंश संरक्षण पर योगी कैबिनेट की मुहर

लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश कैबिनेट की ढाई महीने बाद बैठक आयोजित की गई. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने सात महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसमें सबसे प्रमुख गोवंश संरक्षण से जुड़ा हुआ है. इसके लिए अलग से कार्पस फंड बनाने की बात को भी मंजूरी दी गई है. गौ आश्रय स्थल के संचालन की नियमावली भी बनाई गई है.

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि "यूपी गोवंश सरंक्षण एवं संवर्धन कोष नियमावली-2019 पर मुहर लग गई है. अब गौ आश्रय स्थल के संचालन की नियमावली बन गई है. इसके लिए कार्पस फंड बनेगा. इसमें दान और चंदा, केंद्र व सरकारी विभाग के सहयोग से, मंडी परिषद की आय से दो प्रतिशत, यूपीडीए के टोल से 0.5 प्रतिशत और राजस्व परिषद की आय से एक प्रतिशत की व्यवस्था की जाएगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बांदा: छेड़खानी से तंग दलित लड़की ने की आत्महत्या?

बांदा जिले में एक दलित लड़की के कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है. लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि दो नवयुवकों ने आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया है. वहीं पुलिस इसे पारिवारिक समस्याओं की वजह से आत्महत्या बता रही है. खबरों के मुताबिक लड़की को गांव के ही दो युवक काफी समय से लगातार छेड़खानी कर रहे थे.

लड़की के पिता मदन गोपाल ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि "पड़ोस के दो युवक घर से बाहर निकलने पर पिछले एक माह से बेटी के साथ छेड़खानी करते रहे हैं. पुलिस से भी शिकायत की गई थी, लेकिन लोकलाज की दुहाई देकर वापस कर दिया गया था."

जिला एसपी कार्यालय के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार शाम जारी बयान में कहा गया है, "थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा की गई जांच में किशोरी ने पारिवारिक समस्याओं के कारण आत्महत्या की है. मौके की जांच एवं स्थानीय लोगों के बयान से स्पष्ट है कि ये घटना आत्महत्या की है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी हत्याकांड आपसी रंजिश का नतीजा: डीजीपी

अमेठी में बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या मामले को प्रदेश के डीजीपी ने आपसी राजनीतिक रंजिश का नतीजा बताया है. डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि ‘सबूत बताते हैं कि पीड़ित की स्थानीय दुश्मनी थी. एक आरोपी पंचायत चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन सिंह चुनाव लड़ने के इच्छुक एक अन्य व्यक्ति का समर्थन कर रहे थे.’

पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वसीम, नसीम, गोलू और रामचंद्र को हत्या करने के जुर्म में, जबकि धर्मनाथ गुप्ता नामक पांचवें अभियुक्त पर BJP नेता की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. तीन अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस बाकी दो अभियुक्तों की तलाश कर रही है

पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सिंह की हत्या बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के चुनाव प्रचार करने के कारण की गई है. नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंच कर मृतक सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने अर्थी को कंधा भी दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×