शिवसेना प्रमुख का राम मंदिर राग
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 16 जून को अपने 18 सांसदों के साथ अयोध्या दौरा किया. इस दौरे पर ठाकरे ने राम मंदिर बनाने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए.
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे और शिवसेना सांसदों के साथ रामलला की पूजा भी की. उद्धव ने कहा, ''कल (17 जून) से लोकसभा सत्र शुरू हो रहा है. इसलिए संसद में कदम रखने से पहले शिवसेना के सभी सांसद यहां रामलला का आशीर्वाद लेने आए हैं. हमारा मानना है कि मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए.''
उद्धव ठाकरे ने कहा ‘‘हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब और काम निकालने के लिए यहां आते हैं. लोग पूछते थे कि आप दोबारा अयोध्या आएंगे? इस बार मैं फिर अयोध्या आया हूं.’’
उद्धव ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में साहस है. अगर सरकार फैसला करती है तो उसे कोई रोक नहीं पाएगा. केवल शिवसेना ही नहीं, पूरी दुनिया का हिंदू इस फैसले के साथ होगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए आस्था का मामला है ना कि राजनीति का. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे शिवसेना हो या बीजेपी, हम हिंदुत्व को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं.
बीजेपी का 36 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट
उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने विस्तार के लिए जोरों-शोरों से जुटी हुई है. पार्टी ने सदस्यता अभियान से अपना व्यापक विस्तार करने का प्लान बनाया है. दरअसल बीजेपी पूरे यूपी में संगठन पर्व के रूप में सदस्यता अभियान चलाने वाली है. इस काम में पार्टी की टॉप लीडरशिप से लेकर लेकर बूथ लेवल तक की रणनीति बनाई गई है. बता दें कि ये अभियान जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त तक चलेगा.
सदस्यता के लिए राज्य स्तर पर बीजेपी ने टीम बना ली है और नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंप दी है. प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ल और मंत्री देवेश कोरी को सदस्यता अभियान की जिम्मा दिया गया है. यूपी में अभी तक बीजेपी के 1.80 करोड़ सदस्य बताए जाते हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में बीजेपी हेडक्वार्टर में हुई मीटिंग में ये फैसला हुआ है कि बीजेपी को सदस्यता अभियान चला कर करीब 36 लाख नए लोग पार्टी से जोड़ने हैं.
नकली शराब का कारोबार करने वाले 7 लोगों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने रायबरेली में छापेमारी कर नकली शराब बनाने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ की टीम ने जहरीली शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों को बंद कर इस गोरखधंधे से जुड़े सात लोगों को भी अरेस्ट किया है. गैर कानूनी रूप से बन रही शराब के खिलाफ ये एसटीएफ की बड़ी कामयाबी है.
एसटीएफ को राय बरेली के भदोखर इलाके में नकली शराब की फैक्ट्री होने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ इंस्पेक्टर विमल गौतम अपनी टीम के साथ रविवार को रायबरेली में छापेमारी अभियान की शुरुआत की. एसटीएफ ने तीन जगहों पर छापेमारी की. इसी छापेमारी के दौरान ये 7 लोग गिरफ्तार हुए.
ताज महल देखने जा रहेे परिवार ने एक्सीडेंट में खोए 6 लोग
नोएडा से आगरा जा रहे एक ही परिवार के लोग यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे का शिकार हो गए. जिससे 3 महिलाओं और 1 बच्ची सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छठे सदस्य ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया. इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनको आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया, ‘’यह दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन संख्या 140 की सीमा में हुई. नोएडा से आगरा की ओर जा रहे गौतमबुद्ध नगर के नगर निवासी प्रेमचंद्र शर्मा के परिवार के सदस्यों की कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया.’’
मृतक प्रेमचंद्र शर्मा के परिवार के लोग और रिश्तेदार रविवार सुबह ताजमहल देखने यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर आगरा जा रहे थे. उनकी वैगन-आर कार में आठ लोग सवार थे. सुबह करीब नौ बजे बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 140 के पास कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)