यूपी से मोदी सरकार में नौ कैबिनेट मंत्री
सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में जाने से पहले तक केंद्र सरकार में मोदी समेत यूपी से 15 लोग शामिल थे, जबकि इस बार संख्या घट गई है. इनमें से अमेठी से स्मृति ईरानी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और राजनाथ सिंह प्रमुख हैं. यूपी के बाद महाराष्ट्र का स्थान है जहां से आठ मंत्रियों ने शपथ ली है.
लोकसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बन गए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी समेत उनके मंत्रिमंडल को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. कुल 24 केंद्रीय मंत्री, 24 राज्य मंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्रियों ने शपथ ली.
नरेंद्र मोदी को मिलाकर कुल 58 पद पर शपथ ली गई है.इनमे से नौ मंत्री उतर प्रदेश से हैं. पूरे देश में रिप्रेजेंटेशन के आधार पर ये सबसे अधिक है.
सीतापुर में जहरीली शराब पीने से 3 मरे, 4 की हालत गंभीर
प्रदेश में बाराबंकी शराब कांड के बाद एक और नया मामला सामने आया है. अभी पिछले हादसे के जख्म ताजा ही थे कि सीतापुर में भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.
मामला दर्ज करने के बाद जैनी वार्ड निवासी आरोपी कन्हैया कुमार को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. यह शराब कहां से लाई गई और कहां बनाई गई, इस संबंध में पड़ताल की जा रही है.एलआर कुमार, एसपी
जिला एसपी एलआर कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से बीमार हैं।
चंदौली पेपर मिल में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
प्रदेश के चंदौली में पूर्वांचल की सबसे बड़ी पेपर मिल में भीषण आग लग गई. आग के कारण करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.आग में 15 मशीनें जल कर राख हो गईं. इनकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा दस हजार टन कागज जल कर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक अचानक से सुबह मिल के एक हिस्से में आग लग गई. मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होती चली गई और इसने जल्द ही पूरे मिल को अपने चपेट में ले लिए.आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. आग मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की फेज वन गंगा पेपर मिल में लगी थी. काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
मेनका गांधी को बड़ा झटका
पिछली बार मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कई बड़े नेताओं को इस बार बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को 17वीं लोकसभा की मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. ऐसी चर्चा जोरों पर है कि मेनका गांधी को प्रो-टेम स्पीकर बनाया जा सकता है. मेनका संसद के निचले सदन में आठवीं बार सांसद चुनकर आई हैं और सबसे सीनियर भी हैं.
मेनका नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली पहली एनडीए सरकार में केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री थीं. अब यह देखना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए वह बीजेपी की पसंद बनती हैं या नहीं. चर्चा है कि पार्टी से मतभेदों के कारण उन्हें कैबिनेट से दूर रखा गया है.
पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने इस तरह दी पीएम मोदी को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार शपथ लेने पर देश -दुनिया के कई लोगों ने बधाई दी. लोकसभा चुनाव में नामांकन के दौरान पीएम मोदी के प्रस्तावक रहे महान शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल ने बधाई गीत गए कर उनको बधाई दी. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवन शहरीराम से की और की मां हीराबेन की तुलना माता कौशल्या से की.
पद्म भूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने कहा कि दुष्टों का दालान करने के लिए भगवन ने इनको (मोदी) पैदा किया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंडित छन्नूलाल मिश्र ने पीएम मोदी के लिए बधाईयां गाईं. उन्होंने पीएम के लिए गीत गाया, देशवां में बाजे ला बधइयां...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)