ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: सोनभद्र में खूनी संघर्ष, अखिलेश बोले- ‘सरकार नतमस्तक’

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनभद्र में जमीन के विवाद में चली गोलियां, 9 मौतें

यूपी के सोनभद्र में सामूहिक नरसंहार की वारदात हुई. जिले के घोरावल क्षेत्र में बुधवार को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और 24 से ज्यादा जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रधान ने दो साल पहले 90 बीघा जमीन खरीदी जिस पर अपने समर्थकों के साथ कब्जा करने गया था. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद गोलीबारी हो गई. इसमें 3 महिलाओं और 6 अन्य ग्रामीणों की मौत हो गई.

पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है. मामले में दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट को आदेश जारी किया गया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने डीजीपी को आदेश दिया है कि इस मुद्दे पर वह व्यक्तिगत नजर रखें और घटना की जांच कराएं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव ने कहा अपराधियों के आगे नतमस्तक है सरकार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए जनसंहार पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक हो चुकी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपराधियों के आगे नतमस्तक बीजेपी सरकार में एक और नरसंहार! सोनभद्र में भू-माफियाओं द्वारा जमीन विवाद के अंदर 9 लोगों की हत्या दहशत और दमन का प्रतीक! सभी मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा दे दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे सरकार.’’

दो पुलिसकर्मी की हत्या कर कैदियों को ले भागे बदमाश

संभल जिले में कोर्ट से पेशी के बाद लौट रहे कैदियों से भरी जेल वैन पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में वैन में मौजूद दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में ये बदमाश तीन कैदियों को छुड़ाकर भागने में कामयाब हो गए. बता दें कि ये बदमाश पुलिसकर्मियों की राइफलें भी लूट ले गए. फरार कैदियों और बदमाशों की तलाश जारी है.

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया, ‘‘मुरादाबाद जेल से कैदियों को पेशी पर चंदौसी कोर्ट लाया गया था. पेशी के बाद सभी 24 कैदियों को वापस मुरादाबाद जेल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान करीब 5.20 बजे बनियाठेर थाना क्षेत्र में धन्नूमल तिराहे के पास अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर हमला कर दिया.’’

पुलिसकर्मियों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है. सरकार ने पुलिस विभाग को शहीदों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद की पत्नी को असाधारण पेंशन देने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार होने के संकेत मिल रहे हैं. स्वतंत्र देव के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. विधानमंडल सत्र के बाद योगी सरकार का पहला विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली गए थे जहां अमित शाह के घर पर बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष भी मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव में मंत्रियों की भूमिका देखते हुए विस्तार में कुछ राज्य मंत्रियों को तरक्की देकर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. वहीं कैबिनेट मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव कर कुछ का कद बढ़ाया जा सकता है. विस्तार में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिलना तय है.

प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा 60 मंत्रियों का मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है. मार्च 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बनी सरकार में मुख्यमंत्री सहित 47 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इस ढंग से देखा जाए तो मंत्रिमंडल में 13 स्थान पहले से ही खाली थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी सभी सीटें: स्वतंत्र देव सिंह

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष नामित किए जाने के अगले दिन स्वतंत्र देव सिंह ने बयान दिया है कि उनकी पार्टी विधानसभा उपचुनाव में सभी 12 सीटें जीतेगी. स्वतंत्र देव ने कहा, ‘‘पार्टी पहले से ही राज्य में मजबूत स्थिति में है. कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास चरम पर है. हम निश्चित तौर पर आगामी उपचुनाव जीतेंगे. लोग केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार के काम से खुश हैं.’’

यूपी की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की जरूरत इसलिए है, क्योंकि कई मौजूदा विधायक लोकसभा के लिए चुने गए, जबकि हमीरपुर की सीट बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को अयोग्य करार दिए जाने की वजह से खाली हुई है. चंदेल हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए गए थे.

ये भी पढ़ें - यूपी में SP के युवा नेता की हत्या, योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×