ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ:CM का डॉक्टरों के लिए फरमान,नोएडा में ठगी का गिरोह पकड़ा गया

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीएम का फरमान, डॉक्टरों से भरवाया जाएगा बॉन्ड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांव में काम करना अनिवार्य होगा. इसके लिए बॉन्ड भी भरवाया जा रहा है. आयुष्मान भारत दिवस की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि एमडी और एमएस करने वाले डॉक्टर भी एक साल के लिए अनिवार्य रूप से गांव में काम करेंगे.

“सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस करने वाले हर डॉक्टर को दो साल गांव में काम करना अनिवार्य होगा. इसके लिए इन डॉक्टरों से बांड भरवाया जा रहा है. इतना ही नहीं, इंटर्नशिप के लिए कोई सरकार को मजबूर नहीं करेगा.”
योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में कुल 46.86 लाख गोल्डन कार्ड बनाए गए. सीएम आरोग्य योजना के तहत 189 लाख लोगों को गोल्डन कार्ड पहुंचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहजहांपुर कांड में पीड़िता की हो सकती है गिरफ्तारी

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद से जुड़े मामले में एसआईटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी. वहीं, फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रयागराज गई आरोप लगाने वाली छात्रा की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने नामंजूर कर दी. अदालत ने धारा 164 के तहत दोबारा कलमबंद बयान दर्ज करवाने की छात्रा की मांग को भी ठुकरा दिया. इस मामले में अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 22 अक्टूबर की तारीख तय की है.

पीड़ित युवती ने अपनी गिरफ्तारी रुकवाने के लिए एक आवेदन दिया था, लेकिन अदालत ने उसे किसी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया. अदालत ने कहा कि यदि पीड़ित युवती इस संबंध में कोई राहत चाहती है तो वह उचित पीठ के समक्ष नए सिरे से एक याचिका दायर कर सकती है.

अदालत ने कहा कि यह पीठ इस मामले में केवल जांच की निगरानी करने के लिए नामित की गई है और गिरफ्तारी के मामले में रोक लगाने का कोई आदेश पारित करना उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता.

उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने रामपुर में उठाई ये मांग

समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि रामपुर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए यहां के जिला अधिकारी और एसपी का ट्रांसफर किया जाए. एसपी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी थे.

“रामपुर में जिला अधिकारी अंजनेय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जिस तरीके से डर का माहौल बनाया है, उसमें वहां निष्पक्ष चुनाव कराना असंभव है. हालिया घटनाओं से यह साफ हो गया है कि रामपुर में अधिकारी बीजेपी के पक्ष में काम कर रहे हैं और हम उनसे निष्पक्ष चुनाव कराने की उम्मीद नहीं कर सकते. दोनों अधिकारियों ने आजम खान पर झूठे मामले दर्ज कर जिले में डर का माहौल बना दिया है, और उनकी निगरानी में पारदर्शी चुनाव संभव नहीं है.”
राम गोविंद चौधरी, नेता विपक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में बेरोजगारों से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के नाम पर ठगता था. गिरोह ने ठगी का अड्डा नोएडा में बनाया हुआ था. यह गिरोह 'कॉल-सेंटर' की आड़ लेकर ठगी का यह काला-कारोबार चला रहा था. पुलिस ने मास्टर-माइंड सहित पूरे गिरोह का ही भंडाफोड़ कर दिया है.

गिरोह का सरगना कुणाल सिंह है. कुणाल के खिलाफ पुणे में भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं. कुछ साल पहले जेल से छूटकर आने के बाद उसने फिर ठगी का धंधा शुरू कर दिया था.

साइबर प्रिवेंशन, अवेयरनेस एंड डिटेंशन सेंटर के मुताबिक इस गिरोह ने अभी तक 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है और 2 करोड़ रुपये की ठगी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

सरकार ने सोमवार को पीलीभीत, सिद्धार्थनगर और मिर्जापुर के एसपी समेत छह आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. सरकारी आदेश के मुताबिक पीलीभीत के एसपी मनोज कुमार सोनकर और मिर्जापुर के एसपी अवधेश कुमार पांडेय को हटाकर डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में भेजा गया है, जबकि सिद्धार्थनगर के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह को मिर्जापुर के एसपी पद पर भेजा गया है.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के कमांडेंट अभिषेक दीक्षित को एसपी पीलीभीत और एसपी मानवाधिकार लखनऊ विजय ढुल को एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर ट्रांसफर किया गया. डीजीपी मुख्यालय लखनऊ में एसपी लोक शिकायत के पद पर तैनात डी. प्रदीप कुमार को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का कमांडेंट बनाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×