ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ludhiana Gas Leak: बिहार के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Ludhiana Gas Leak: गैस लीक हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा कई लोग बीमार भी हैं.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव (Ludhiana Gas Leak) से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में बिहार (Bihar) के गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं. पति-पत्नी और तीन बच्चों की गैस लीक से मौत हुई है. मृतक परिवार कोंच थाना क्षेत्र के धनु बीघा गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

मृतकों की पहचान कविलाश यादव, उनकी पत्नी अनुला, बेटी कल्पना, बेटा आर्यन और अभय नारायण के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कविलाश यादव पेशे से डॉक्टर थे और लुधियाना में अपने परिवार के साथ रहकर क्लीनिक चलाते थे.

वहीं एक गांव वाले ने बताया कि कविलाश यादव पिछले 20-21 साल से लुधियाना में रह रहे थे. पिछले महीने कविलाश की पत्नी और उनका बेटा गांव आया था.

सीएम नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा

वहीं इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने 2-2 लाख के मुआवजे का भी ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "पंजाब के लुधियाना के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक से हुई मौत की घटना अत्यंत दुःखद. घटना में बिहार के गया जिले के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मृत्यु हुई है. बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा."

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने अधिकारियों को पंजाब सरकार से संपर्क कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर लाने के लिए समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं.

कब और कैसे हुआ हादसा? 

बता दें की रविवार सुबह को लुधियाना (Ludhiana Gas Leak) के ग्यासपुरा में गैस लीक की घटना हुई है. लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने अपने बयान में कहा कि मैनहोल में एक केमिकल के रिएक्शन होने की आशंका है. इलाके के मैनहोल से सैंपल लिए गए हैं, क्योंकि ऐसी आशंका है कि मौत न्यूरोटॉक्सिन के कारण हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×