ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: ऑक्सीजन की कमी से मौतों की शिकायत, अब भोपाल में 5 ने गंवाई जान

MP के जबलपुर, शहडोल, भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, रीवा के अलावा और भी कई जिलों से ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के कई जिलों से ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जाने की खबरें आ रही हैं. पिछले दिनों शहडोल जिले में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने की वजह से 12 मरीजों ने जान गंवा दी. अब खबर है कि भोपाल के हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन की कमी की वजह से 5 मरीजों ने जान गंवा दी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शिवराज सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं में कमियां होने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मध्य प्रदेश के जबलपुर, शहडोल, भोपाल, खंडवा, ग्वालियर, रीवा के अलावा और भी कई जिलों से ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें आ चुकी हैं.

प्रदेश सरकार भले ही दावा करे कि ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई हो रही है. लेकिन अलग-अलग जिलों से जो खबरें निकल कर आ रही हैं वो डराने वाली हैं. 19 अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर अपने मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. शहडोल इलाके से आने वाले नेता बिसाहूलाल सिंह ने खुद बताया कि शहडोल के हॉस्पिटल कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी की वजह से हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शहडोल के अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने ऑक्सीजन की कमी से 12 मौतें होने की पुष्टि की थी.

कमलनाथ ने उठाया ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि पिछले 13 दिनों में 56 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है. कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर कई सवाल खड़े किए-

अब फिर प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत की दुखद खबर...? 13 दिन में 56 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण ? जिम्मेदारों के ऑक्सीजन की आपूर्ति के सारे दावे झूठे साबित...? नींद में सोई यह सरकार आखिर कब और कैसे जागेगी ? जनता को भगवान और ख़ुद को पुजारी बताने वाले , उनके सामने चुनावों में घुटने के बल बैठने वालो ने आज जनता को लावारिस व भगवान भरोसे छोड़ दिया है ? निष्ठुरता , लापरवाही , नाकामी व ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये की अब तो हद हो गयी है ?
कमलनाथ, पूर्व सीएम, मध्य प्रदेश
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शिवराज कैबिनेट के कई सारे मंत्रियों ने अपने इलाकों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया. ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो रही है.

19 अप्रैल को राज्य में आए 12,897 नए कोरोना केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है. नए कोरोना केस हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बीते दिन राज्य में 12,897 नए कोरोना केस और 79 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में करीब 75 हजार एक्टिव केस हैं जो कि चिंता की बात है.

कोरोना के सरकारी आंकड़ों पर भी सवाल उठ रहे हैं. टेस्टिंग से लेकर मौतों की संख्या को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×