ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: Covid संक्रमण ज्यादा, रिकवरी कम, एक्टिव केस 1.08 लाख पार

नए कोरोना केसों की संख्या लगातार 10 हजार के पार बनी हुई है

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब 1.08 लाख एक्टिव केस हो गए हैं. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर की हालत सबसे ज्यादा खराब है. 9 मई को राज्य में कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. राज्य में रिकवरी रेट कम है, यानी स्वस्थ होकर घर जाने वालों से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. राहत की बात ये है कि पॉजिटिविटी रेट स्थिर है या घट रहा है. शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के प्रमुख शहरों में ICU बेड बढ़ाए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

प्रदेश में कोरोना वायरस संकट की तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. नए कोरोना केसों की संख्या लगातार 10 हजार के पार बनी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में राज्य में 86 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि असल में मौतें सरकारी आंकड़ों से काफी ज्यादा हो रही हैं. राज्य में फिलहाल 1,08,913 एक्टिव केस हैं और अब तक कुल 1,08,913 केस मिल चुके हैं.

  • नए केस- 11,051

  • नई मौतें- 86

  • एक्टिव केस- 1,08,913

  • कुल केस- 6,71,763

  • कुल मौतें- 6,420

0

बेड की संख्या बढ़ाई जाए: सीएम शिवराज

प्रदेश की शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के प्रमुख शहरों में ICU बेड बढ़ाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया है कि इस काम में प्राइवेट अस्पतालों का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के जिन अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा सकती है, वहां कैपेसिटी के आधार पर बेड की संख्या बढ़ाई जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीना में तैयार 1000 बेड वाला अस्थायी कोविड अस्पताल

सीएम चौहान और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीना ओमान रिफाइनरी प्लांट में तैयार किए गए 1000 बेड वाले अस्थायी कोविड हॉस्पिटल का जायजा लिया. ये हॉस्पिटल सागर, विदिशा, अशोकनगर और गुना जैसे कई जिलों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×