वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 5 मंजिला इमारत गिरने की खबर है. राज्य सराकर में मंत्री अदिति टटकरे के मुताबिक, 5 मंजिला इमारत की 3 मंजिलें ढह गईं हैं, करीब 60 लोगों के फंसने की आशंका है और 15 लोगों को बचाया जा चुका है. NDRF की 3 टीमें लोकेशन के लिए निकल चुकी हैं, स्थानीय टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं.
इस मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने इस घटना को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी एनडीआरएफ के डीजी से बात हुई है, जिसमें उन्होंने हर संभव मदद देने की बात कही. एनडीआरएफ की टीमें रास्ते में हैं और जल्द से जल्द वो रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा होंगी. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना.
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने स्थानीय विधायक से बातचीत कर जानकारी ली है और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)