ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: लगातार दूसरे दिन 25,000 से ज्यादा कोरोना केस, 70 मौतें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 70 लोगों की मौत हुई है और 14,400 लोग रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं.

Published
राज्य
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक बार फिर 25 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस केस मिले हैं. गुरुवार यानी 18 मार्च को भी राज्य में 25,833 नए मामले सामने आए थे. अब 19 मार्च को 25,681 नए कोरोना वायरस मामले आए हैं. मुंबई में रिक़्रड 3063 मामले दर्ज किए गए हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 70 लोगों की मौत हुई है और 14,400 लोग रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. बता दें कि 18 मार्च के पहले इससे पहले 11 सितंबर, 2020 को 24,886 मामले सामने आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में 31 मार्च तक नई गाइडलाइंस, सख्ती बढ़ी

इस बीच राज्य में 31 मार्च तक कोरोना के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. इसके तहत 31 मार्च तक थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाएंगे साथ ही प्राइवेट ऑफिसों में भी कर्मचारियों की क्षमता 50 फीसदी ही रखनी होगी.

  • महाराष्ट्र में कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइंस
  • सभी ड्रामा थिथेयटर और ऑडिटोरियम 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित होंगे.
  • सभी ऑफिस और संस्थानों में बिना मास्क पहने किसी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा
  • एंट्री गेट पर टेम्परेचर डिवाइस से तापमान मापना अनिवार्य होगा.
  • विभिन्न सुविधाजनक जगहों पर सेनेटाइजर रखने की व्यवस्था करनी होगी.
  • ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या सीमित रखनी होगी, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
  • सभी ड्रामा हॉल, ऑडिटोरियम को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×